जालंधर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखालि का दौरा करने से रोकने के लिए धमखाली में तैनात एक सिख आईपीएस अधिकारी ने उन्हें कथित तौर पर ‘खालिस्तानी’ कहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को निंदा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आईपीएस जसप्रीत सिंह की संदेशखाली में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर ड्यूटी लगाई गई थी। उस दौरान आईपीएस अधिकारी सिंह को लेकर कथित तौर पर खालिस्तानी वाली टिप्पणी की गई। जिसको लेकर वीरवार को जिला जालंधर शहरी कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी की अगवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर इस तरह की बयानबाजी का विरोध किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला शहरी कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजेंद्र बेरी ने कहा कि इस तरह की बयान बाजी करके सरकार सिखों को गलत दर्शा रही है उन्हें इस बात का दुख है कि देश के लिए सिखों ने हमेशा बलिदान दिया है फिर भी उनके बलिदानों को भूल कर सिखों के प्रति इस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं।इसके साथ ही बेरी ने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है पर आज उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि किसानों के साथ शंभू बॉर्डर पर दुर्व्यवहार हो रहा है इसलिए वह केंद्र की सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। इस मौके पर स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा ने कहा, ‘बंगाल में भाजपा नेताओं ने एक पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहकर उसका अपमान किया है। मैं इसकी निंदा करती हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि किसी भी अधिकारी को उसके धर्म के आधार पर निशाना बनाया जाना चाहिए। आईपीएस जसप्रीत सिंह इस तरह की भाषा से अपमानित महसूस कर रहे होंगे। कांग्रेस भी बंगाल पुलिस की आलोचना करती है, लेकिन हम ऐसी टिप्पणी नहीं करते। भाजपा को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’इस मौके पर परमजोत सिंह शेरी चड्डा, तरसेम सिंह लखोत्रा, निशांत घई, रविंद्र सिंह लाडी, सुदेश कुमार,जगमोहन सिंह छाबड़ा, स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा, वंशिका,कुलदीप गाखल, रणजीत कौर,सरवजीत कौर,वंशिका , अंजली , सतपाल कौर,पलवी,मनीष पावा, भावना , दिव्या, पूनम,सुधीर घुग्गी,दीपक तेला, सुखजिंदर पाल मिंटू, एडवोकेट राजू अंबेडकर, रवि बग्गा,भगत बिशन दास, निशांत घई,नरेंद्र पहलवान मौजूद रहे।
बयान बाजी करके सरकार सिखों को गलत दर्शा रही है : राजिंदर बेरी
previous post