बयान बाजी करके सरकार सिखों को गलत दर्शा रही है : राजिंदर बेरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
जालंधर:  बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखालि का दौरा करने से रोकने के लिए धमखाली में तैनात एक सिख आईपीएस अधिकारी ने उन्हें कथित तौर पर ‘खालिस्तानी’ कहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को निंदा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आईपीएस जसप्रीत सिंह की संदेशखाली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बनाए रखने को लेकर ड्यूटी लगाई गई थी। उस दौरान आईपीएस अधि‍कारी स‍िंह को लेकर कथ‍ित तौर पर खाल‍िस्‍तानी वाली ट‍िप्‍पणी की गई।IMG 20240222 154448 जिसको लेकर वीरवार को जिला जालंधर शहरी कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी की अगवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर इस तरह की बयानबाजी का विरोध किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला शहरी कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजेंद्र बेरी ने कहा कि इस तरह की बयान बाजी करके सरकार सिखों को गलत दर्शा रही है उन्हें इस बात का दुख है कि देश के लिए सिखों ने हमेशा बलिदान दिया है फिर भी उनके बलिदानों को भूल कर सिखों के प्रति इस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं।IMG 20240222 154606इसके साथ ही बेरी ने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है पर आज उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि किसानों के साथ शंभू बॉर्डर पर दुर्व्यवहार हो रहा है इसलिए वह केंद्र की सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।IMG 20240222 161746 इस मौके पर स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा  ने कहा, ‘बंगाल में भाजपा नेताओं ने एक पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहकर उसका अपमान किया है। मैं इसकी निंदा करती हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि किसी भी अधिकारी को उसके धर्म के आधार पर निशाना बनाया जाना चाहिए। आईपीएस जसप्रीत सिंह इस तरह की भाषा से अपमानित महसूस कर रहे होंगे। कांग्रेस भी बंगाल पुलिस की आलोचना करती है, लेकिन हम ऐसी टिप्पणी नहीं करते। भाजपा को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’इस मौके पर परमजोत सिंह शेरी चड्डा, तरसेम सिंह लखोत्रा, निशांत घई, रविंद्र सिंह लाडी, सुदेश कुमार,जगमोहन सिंह छाबड़ा, स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा, वंशिका,कुलदीप गाखल, रणजीत कौर,सरवजीत कौर,वंशिका , अंजली , सतपाल कौर,पलवी,मनीष पावा, भावना , दिव्या, पूनम,सुधीर घुग्गी,दीपक तेला, सुखजिंदर पाल मिंटू, एडवोकेट राजू अंबेडकर, रवि बग्गा,भगत बिशन दास, निशांत घई,नरेंद्र पहलवान मौजूद रहे।
Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786