निजी बस संचालकाें का 9 अगस्त काे चक्का जाम, 14 तक बसों पर काले झंडे लगाएंगे

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

Trident News

जालंधर : पंजाब मोटर यूनियन की तरफ से 9 अगस्त को प्रदेश भर में निजी बसों का चक्का जाम किए जाने की घोषणा का दोआबा के निजी बस आपरेटरों एवं मिनी बस आपरेटरों ने भी समर्थन किया है। 9 अगस्त को निजी बसों का चक्का जाम रखने के अलावा निजी बस आपरेटर 14 अगस्त तक अपनी बसों पर काले झंडे भी लगाएंगे। प्रदेश भर में 2200 लगभग बड़ी यात्री बसें है और 4500 के लगभग मिनी बसें हैं। शनिवार को जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर आयोजित बैठक के दौरान पंजाब मोटर यूनियन के पदाधिकारी संदीप शर्मा एवं स्मॉल स्केल बस ऑपरेटर ऑफ पंजाब के प्रवक्ता जरनैल सिंह गढ़दीवाला ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बस आपरेटरों की अनदेखी किए जाने के बाद ही आजादी पखवाड़े के दौरान मजबूरी वश ऐसी घोषणा करनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि 15 जून को जालंधर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान से मुलाकात की गई थी और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया था। मुख्यमंत्री की तरफ से इस मौके पर ऑपरेटरों को एक टेलीफोन नंबर दिया गया था, जिसके ऊपर कभी बात ही नहीं हो सकी। उसके बाद आपरेटरों की तरफ से लगातार सरकार से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से मात्र एक ईमेल का जवाब दिया गया। उसमें भी ऑपरेटरों की समस्याओं के हल को लेकर कोई बात नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि बस ऑपरेटरों की सरकार से मांग है कि महिलाओं को पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी में निशुल्क यात्रा सुविधा देने के चलते निजी बस ऑपरेटरों को हो रहे वित्तीय नुकसान का हल निकाला जाए। मोटर व्हीकल टैक्स 1 रुपए प्रति किलोमीटर किया जाए। मोटर व्हीकल टैक्स पर 10 फ़ीसदी सरचार्ज खत्म किया जाए। टोल प्लाजा एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी की हिदायतों के हो रहे उल्लंघन को खत्म किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि यात्री किराए में बढ़ोतरी की जाए। प्रथम चरण का न्यूनतम किराया 20 रुपए निश्चित किया जाए। दिन में मात्र एक बार ही अड्डा फीस निश्चित की जाए। टाइम टेबल मोटर पॉलिसी के मुताबिक बनाए जाएं एवं बस ऑपरेटरों की अन्य मांगों पर भी हमदर्दी से विचार किया जाए। इस बैठक के दौरान हरदीप सिंह सिद्धू, मंगत सिंह मंगी प्रधान मिनीबस नकोदर, अमन नागरा प्रधान मिनी बस जालंधर, प्रदीप कुमार गोराया, दलजिंदर सिंह, तरनजीत सिंह गोल्डन टेंपल, जंग बहादुर सिंह प्रधान मिनी बस फगवाड़ा, दलजिंदर सिंह मल्ली कपूरथला, मोहित छाबड़ा, संतोख सिंह बटाला, अमरीक सिंह मीका एवं अन्य ऑपरेटर उपस्थित थे।

You Might Be Interested In
Trident News Trident News Trident News Trident News Trident News
Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page