शिरोमणी अकाली दल के नेता डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी जालंधर उपचुनाव के लिए शिअद-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार घोषित

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने आज प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तथा  बंगा से दो बार के  विधायक और वरिष्ठ अकाली नेता डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी को जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इस संबंधी घोषणा करते हुए कहा कि जालंधर सीट से डाॅ. सुखविंदर सुक्खी को मैदान में उतारने का फैसला  शिअद-बसपा कैडर के समर्थन से सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होने कहा कि डाॅ. सुक्खी न केवल अपने परोपकारी कार्यों के लिए बल्कि विधानसभा में अपने प्रदर्शन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होने कहा, ‘‘ वह लोकसभा  चुनाव में जालंधर का प्रतिनिधित्व करने के लिए आदर्श विकल्प हैं’’। सरदार बादल  ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन किसानों, दलितों, नौजवानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए न्याय के अलावा शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के मुददे पर चुनाव लड़ेगा। सरदार बादल ने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान गुंडागर्दी दिनचर्या का हिस्सा बन गई है तथा गैंगस्टर आम आदमी को जबरन वसूली की धमकियां दे रहे तथा टाॅरगेट कीलिंग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया है तथा यहां तक कि सभी विकास कार्य ठप्प है तथा बुनियादी ढ़ांचे के निर्माण को रोक दिया गया है।DSC 4604      उन्होने कहा कि  यह बेहद चिंता का विषय है कि कई पार्टियां बंटवारे की राजनीति कर रही हैं, जिससे राज्य का माहौल खराब हो गया है। यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी मोर्चों पर विफल रहे हैं , सरदार बादल ने कहा ,‘‘ कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे निचले स्तर पर है, जबरन वसूली की बढ़ती घटनाओं के कारण उद्योग राज्य से बाहर पलायन करने को मजबूर हो गया है, कमजोर वर्गों, महिलाओं और नौजवानों से किए गए वादों को पूरा करने से इंकार कर दिया गया है’’। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका परिवार बसपा भाईचारे का हिस्सा है और उन्होने हमेशा कमजोर वर्गों की भलाई के लिए काम किया है। उन्होने यह भी बताया कि कैसे आप पार्टी की सरकार अनुसूचित जातियों को कानून अधिकारियों के रूपस में नियुक्तियों सहित प्रमुख नौकरियों में आरक्षण से वंचित कर उनके साथ भेदभाव कर रही है। बसपा के वरिष्ठ नेता अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है  कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही है, और समाज के कमजोर वर्गों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होने कहा कि बसपा कैडर शिअद-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार की भारी जीत सुनिश्चित करेगा। शिअद-बसपा के उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने इस अवसर पर जालंधर और पंजाब के मुददों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया । उन्होने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि सिखों को अलगाववादी के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है तथा कहा कि  आप सरकार पंजाब में भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होने कहा कि हिंदू समुदाय बेहद डर गया है। उन्होन कहा कि आप  पार्टी की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति आयोग में दलितों के प्रतिनिधित्व को कैसे आधा कर दिया गया , इसका उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे दलितों की उपेक्षा की जा रही है। डाॅ. सुक्खी ने अकाली दल अध्यक्ष, बसपा प्रदेश अध्यक्ष और बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786