जालंधर : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने जिले के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अपना व्यवसाय और रोजगार करने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से कम्यूनिटी डवेलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक (सीडीटीपी) योजना के तहत जिले के विभिन्न केंद्रों पर व्यावसायिक कोर्स चलाने को मंज़ूरी दी है।
स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज (लड़कियाँ), जालंधर के अधीन शुरू की जाने वाली केंद्र प्रायोजित योजना की सलाहकार समिति की बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ये कोर्स बिल्कुल मुफ्त में चलाए जाएंगे, जिसमें गरीब, बेरोजगार युवा और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार शुरू करने के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। जसप्रीत सिंह ने कहा कि योजना के प्रथम चरण में सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज लड़कियाँ लाडोवाली रोड, डीएवी. कॉलेज नकोदर एवं मानव सहाय सोसाइटी के केंद्रों पर ब्यूटी थेरेपिस्ट, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर, फूड प्रोसेसिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं स्कूल बैग मेकिंग के 3-3 महीने के कोर्स पहल के आधार पर चलाए जाएँगे. जबकि बाक़ी कोर्स 6 महीने के होंगे । उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान 600 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इन कोर्स के माध्यम से कौशल हासिल करने वालो को भी विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्रदान किया जाए. उन्होंने जिला लीड बैंक मैनेजर को इन पाठ्यक्रमों के लाभार्थी शिक्षार्थियों को स्वरोजगार के लिए आवश्यक वित्तीय ऋण समय पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि योजना के अधीन इक्स्टेन्शन केन्द्रों के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके तहत गांवों में नशामुक्ति एवं मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कैम्प लगाए जाएँगे , वहाँ उद्यमिता विकास, करियर मार्गदर्शन एवं फसल के अवशेष जलाना के बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता फ़ैलाई जाएगी । इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, प्रिन्सिपल कम चीफ कोर्डिंनेटर सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज गर्ल्स जालंधर मोनिका बंसल, एचओडी कम इंटरनल कोऑर्डिनेटर अक्षय जिलोवा, प्रि. अनूप कुमार, प्रिं. हर्ष कुमार, उप निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र संजीव कटारिया, जिला लीड बैंक प्रबंधक जय भूषण, उद्योगपति आरके गांधी, वीरेंद्र यादव, कुलविंदर कुमार, कुसुम शर्मा, उषा रानी आदि उपस्थित थे।
,