

जालंधर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब ने 4 अगस्त से पूरे पंजाब में सदस्यता अभियान चलाकर 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब,प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने बताया कि एबीवीपी पंजाब सदस्यता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे कक्षा 9वीं से लेकर शोध के छात्र – छात्राओं की सदस्यता करेगी। उन्होंने बताया कि आज एबीवीपी देश ही नही बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं, आज परिषद न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एबीवीपी का यह अभियान न केवल संगठन के विस्तार का माध्यम है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति समर्पित युवा शक्ति को एकजुट करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।अभियान के तहत विद्यार्थियों को छात्र शक्ति एवं राष्ट्र शक्ति की सोच के साथ परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है और आज का युवा देश की प्रगति में भागीदार बनना चाहता है। एबीवीपी ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को नेतृत्व, सेवा और संगठन के अवसर प्रदान करता है।









