जालंधर ( एस के वर्मा ) : आबकारी विभाग की टीमों ने आज नूरमहल और नकोदर के मंड क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत टीमों को बड़ी सफलता मिली और इन क्षेत्रों से 13500 किलोग्राम लाहन बरामद कर नष्ट की गई। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर शराब की अवैध बिक्री व तस्करी पर विशेष नजर रखी जाए और ऐसी किसी भी गतिविधि का पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सहायक कमिश्नर आबकारी सुखविंदर सिंह ने आज आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पैक्टर राममूर्ति के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई चैकिंग के दौरान नूरमहल क्षेत्र के गांव भोडे, बुर्ज, संगोवाल, डगारा और मियांवाल में की चैंकिग के दौरान प्लास्टिक के 23 तिरपाल 4 लोहे के ड्रम, 4 लोहे के टीन, प्लास्टिक के पाइप और 2 बेलनाकार नुमा ड्रम बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तिरपाल में लगभग 500 किलोग्राम शराब जो कुल 11500 किलोग्राम बनती है। सहायक कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह आबकारी इंस्पैक्टर साहिल रंगा के नेतृत्व में टीम ने नकोदर में सतलुज नदी के किनारे बेहर और कामवाला गांव में 4 तिरपाल बरामद किए, जिसमें से लगभग 2000 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा बरामद कुल 13500 किलोग्राम शराब को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग आने वाले दिनों में अपनी कार्रवाई तेज करेगा और ऐसी कार्रवाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।