जालंधर ( एस के वर्मा ): शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खराब मौसम के कारण तबाह हुई गेंहू की फसल का मुआवजा देने से इंकार कर किसान समुदाय के साथ धोखा किया है, तथा उन्होने केवल 127 किसानों को चेक वितरित कर तुच्छ लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की है।सरदार सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री को झूठ की राजनीति करने वाला करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने पहले भी दो बार किसानों को धान और कपास की फसल उगाने के दौरान खराब मौसम और कीटों के हमले के कारण नुकसान का मुआवजा देने से इंकार किया है। उन्होने कहा कि अब जब बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेंहू की खड़ी फसलों का किसानों को तबाही का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ ही किसानों के साथ तस्वीरें खीचांकर मुआवजा देने की नौटंकी कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि लाखों किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। पार्टी उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ अकाली दल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे की कड़ी निंदा की कि वह अकेले ईमानदार हैं। उन्होने बताया कि अरविंद केजरीवपल ने दिल्ली में शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर न केवल पैसे लूटे, बल्कि श्राब का पूरा कारोबार पंजाब में उन्ही ठेकेदारों को सौंप दिया। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाब में 700 करोड़ रूपये की लूट दिल्ली आबकारी घोटाले से कहीं ज्यादा बड़ी है और इसकी जांच दिल्ली के पैटर्न पर सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए’’। अकाली दल अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद मगरमच्छ के आंसू बहाने पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दावे की उनके नाम पर कोई जमीन नही है, की भी निंदा की। सरदार बादल ने कहा कि इस तरह के स्टंट से चन्नी यां कांग्रेस पार्टी को मदद नही मिलेगी और पंजाबी जानते हैं कि चन्नी मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान रिकाॅर्ड तोड़ भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उन्होने अवैध तरीके से कमाए गए धन के किंगपिन होने के अलावा राज्य में रेत माफिया की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि चन्नी का भ्रष्टाचार उस समय लोगों के सामने उजागर हो गया था जब उनके भतीजे को करोड़ों रूपये की संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया था। अकाली दल अध्यक्ष ने बैसाखी के अवसर पर तख्त श्री दमदमा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते में बाधा पैदा कर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए आप पार्टी की सरकार की निंदा की है। उन्होने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में भी यही स्थिति देखी गई है। उन्होने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि आप पार्टी की सरकार जीवन के सभी क्षेत्रों में दमन की नीति अपना रही है’’। उन्होने कहा कि लोगों की आवाज उठाने वाले कलाकारों , बुद्धिजीवियों और मीडियाकर्मियों का दमन किया जा रहा है। उन्होने कहा, ‘‘ निर्दोषों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, यहां तक कि विभिन्न वैब चैनलों पर प्रतिबंध केवल इसीलिए लगाया गया, क्योंकि वे आप पार्टी की सरकार के अनुसार नही चल रहे थे’’। सरदार बादल ने कहा कि जालंधर संसदीय उपचुनाव में इतिहास रचा जाएगा। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाबी इस भ्रष्ट और घोटालों में डूबी आप पार्टी की सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है, जो कानून और व्यवस्था की स्थिति के साथ साथ साम्प्रदायिक तनाव से निपटने में विफल रहकर पंजाब को अराजकता की ओर लेकर जा रही है’’। उन्होने कहा कि अकाली दल हमेशा शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए खड़ा है और यह पार्टी के कार्यकाल के दौरान रिकाॅर्ड विकास ही आधार रहा है। उन्होने कहा, ‘‘ आज हम आप पार्टी की विफल नीतियों के कारण राज्य से उद्योगों का पलायन और बढ़ती बेरोजगारी देख रहे हैं’’।