

जालंधर : जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्थानीय सरकारी कला और खेल कॉलेज में चल रही भारतीय सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के चौथे दिन लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वधवा, चीफ ऑफ स्टाफ, हेडक्वार्टर वेस्टर्न कमांड ने भर्ती रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का विशेष तौर पर जायजा लिया।उन्होंने बताया कि अब तक भर्ती रैली में 6250 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है, जिनमें से 2000 से अधिक उम्मीदवारों ने टेस्ट पास कर लिया है।इस दौरान उनके साथ कर्नल विप्लोव, आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिसर, जालंधर कैंट, डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो नीलम महे और सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और रैली में हिस्सा लेने आए युवाओं का हौसला भी बढ़ाया।आज की रैली में उम्मीदवारों ने 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 15 सेकंड में पूरी की। इसके बाद उम्मीदवारों के शारीरिक फिटनेस टेस्ट, चिन-अप, 9 फीट छलांग, जिगजैग संतुलन, शारीरिक माप टेस्ट के अलावा दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट आदि प्रक्रियाएं पूरी की गई।










