

जालंधर : खिंगरा गेट में चल यही चौथे दिन श्रीमद् भागवत कथा में पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।कथा श्रवण के दौरान जब पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने कृष्ण जन्म प्रसंग सुनाया तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंज उठा। महाराज ने पारंपरिक सोहर गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
इस मौक पर हल्का के पार्षद विकास तलवाड़ अपनी धर्मपत्नी रजनी तलवाड़ के साथ श्रीमद् भागवत कथा में पधारे और पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया पार्षद विकास तलवाड़ ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सनातन धर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आध्यात्मिक ग्रंथों में से एक, श्रीमद् भागवत महापुराण पर आधारित प्रवचन और वर्णन है। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक दिव्य यात्रा है जो आत्मा को प्रबुद्ध करती है, हृदय को शुद्ध करती है और श्रोता को भगवान से जोड़ती है।
इस मौके पर श्री लाडली दास जी ने बताया कि कल श्रीमद्भागवत कथा में गोवर्धन पूजा प्रसंगों का वर्णन होगा आप को बता दें कि जब ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा बंद कर दी, तो इंद्र क्रोधित हो गए और मूसलाधार वर्षा करने लगे भगवान कृष्ण ने सभी ब्रजवासियों को बचाने के लिए अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया।गिरिराज पूजन से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है इस मौक पर मुकुल घई,पूजा कत्याल,नवीन कत्याल,जसप्रीत कौर,एडवोकेट किरण, मोना गांधी, सुरुचि गुप्ता, नूरी मारवाह,विजय लक्ष्मी, राधा, रजनी सोभती, मगू,भारती शर्मा, गौतम सोभती, कर्ण, लक्की भगत, सनी, संजू व अन्य श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे
