

जालंधर : स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के छात्रों को आज जिला चुनाव दफ्तर में चुनाव प्रक्रिया और मतदाता पंजीकरण की जानकारी दी गई।चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने छात्रों को चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए फॉर्म नंबर 6, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फॉर्म नंबर 7, मतदाता सूची में विवरण में सुधार/निवास स्थान परिवर्तन/बिना सुधार के डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने/दिव्यांग के तौर पर मार्किंग करने के लिए फॉर्म नंबर 8 और प्रवासी भारतीयों के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए फॉर्म संख्या 6 ए मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भरे जा सकते है।उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए वर्ष में चार तिथियां निर्धारित की है, अर्थात् 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर। इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी/सुझाव के लिए टोल फ्री मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से जिला निर्वाचन दफ्तर से संपर्क कर सकता है।इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ लेक्चरर मनजीत सिंह भी उपस्थित थे।
