

जालंधर : जिला कमिश्नरेट के अधीन पड़ते थाना तीन प्रभारी ने अपने हल्का के सभी मेडिकल स्टोरो को अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगने की अपील की है जानकारी देते हुए थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और बच्चों को इनके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए उठाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी का पालन करें और बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी बच्चे को एंटीबायोटिक और नशीली दवाएं न दें।आप को बता दे कि बड़े शॉप में पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बहुत जल्द ही जिला कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को साथ लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलेगा। सीसीटीवी कैमरे लगे न होने या खराब मिलने पर ड्रग लाइसेंस पर भी संकट संभावित है।
