जालंधर : मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण व बर्बरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।इस घटना से पुरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। उन्होंने कहा की आतंकवाद का कोई धर्म-मजहब नहीं होता। वो सिर्फ इंसानियत के नाम पर कलंक हैं।हम केंद्र सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द इन आतंकवादियों को पकड़कर इन्हें फाँसी की सजा दी जाए, जिससे पीड़ितों के परिवारों के गम कुछ कम हो सकें, और उन्हें न्याय मिल सके।सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और उनके साथ मेरी दुआएं हैं।एडवोकेट नईम खान ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि कश्मीर में कड़ी निगरानी के बावजूद आतंकवादी अभी भी हत्याएं, लूटपाट कर के भाग रहे हैं। प्रशासन की विफलता के कारण कानून-व्यवस्था को नष्ट करने वाली ताकतें अपने नापाक इरादों में सफल हो गई हैं। मुस्लिम संगठन पंजाब धर्म के आधार पर किए गए अपराधिक कृत्यों को देश और राष्ट्रीय शांति के लिए विनाश का कारण मानता है। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। एडवोकेट नईम खान ने कहा कि हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि इस घटना में जो घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द सेहतयाब होकर अपने घर परिवार में लोटें।







