जालंधर : अगर आप भी नए साल में जश्न मनाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरसअल नए साल के जश्न को लेकर नॉर्थ हल्का के एसीपी दमनवीर सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए है।आदेशों के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शहर की सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट के बाहर हुल्लड़बाजी ना की जाए वहीं अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ हल्का में पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है, यहां तक कि जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी। अगर कोई भी वाहन चालक इलाके में हुल्लड़बाजी करता पकड़ा गया उस व्यक्ति पर सख़्त क़ानून कारवाई की जाएगी एसीपी नॉर्थ हल्का के दमनवीर सिंह ने नए साल की बधाई देते हुए लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की है वर्ष 2024 हम सभी के जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धि लेकर आए.







