जालंधर : हल्का उतरी के अंतर्गत मोहल्ला हरगोविंद नगर में मन्ना मार्किट एसोसिएशन की और से 19 वा वार्षिक जागरण बड़े ही श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने मातारानी के चरणों में हाज़िरी लगाई। हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और येही हमारा प्रथम कर्तव्य है उन्होंने कहा जागरण करवाने के लिए प्रथमत मातारानी पर हमारी श्रद्धा भाव और विश्वास होना अति आवश्यक है क्यूंकि अगर हम सच्चे दिल से महामाई के जागरण में हाज़िर होंगे तो मातारानी हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेगी। सभा के सभी सदस्यों में विधायक हैनरी को मातरणी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के महशूर गायकों ने मातारानी के भेंटे गाकर संगतो को निहाल किया। इस जागरण में सेवा करने वाले मेंबर प्रधान श्री मनजीत सिंह मान्ना जीवन सोंधी कमल सैनी अंबे मोबाइल तुलाराम श्रीराम डेरी वाले डॉ अभय सुदामा चौबे पप्पू चौबे रजनीश शर्मा राजू चरण सैनी चना मनी मोबाइल शॉप मनीष शर्मा सुरेश कुमार प्रिंस सैनी संदीप शर्मा शिवकुमार चौबे नरेश कुमार लवली जीवन शर्मा एमके प्रॉपर्टी लिंक करके कुलविंदर सिंह बल्ला युवा नेता युवी मुन्ना आदि उपस्थित थे।







