जालंधर ( एम के शर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान भारत सरकार के अधिकारियों के समक्ष आदमपुर फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने का मुद्दा उठाया, जिसके पूरा होने से जिला निवासियों के इलावा पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी काफी सुविधा होगी। प्रगति/पीएमजी परियोजनाओं की ताज़ा स्थिति की समीक्षा करने के लिए सचिव (समन्वय) भारत सरकार पी.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आदमपुर फ्लाईओवर के कार्य में तेजी लाने का मुद्दा उठाया और कहा कि इस परियोजना के समय पर पूरा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से न केवल जालंधर के यात्रियों बल्कि हिमाचल प्रदेश और आसपास के अन्य राज्यों के लोगों को भी सुविधा होगी। जालंधर-होशियारपुर एनएच-70, जिसका नया नाम एनएच-03 है, की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस परियोजना का 13.80 किमी क्षेत्र जालंधर में पड़ता है।उन्होंने कहा कि जिले में इस परियोजना के लिए लगभग 100 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि आदमपुर फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव के कारण केवल 1.10 किमी भूमि अधिग्रहण का काम बाकी है, इस संबंध में भी प्रक्रिया तेज कर दी गई है और जिला प्रशासन की तरफ़ से इस संबंध में मुआवज़ा पास किए जा रहे है । इस अवसर पर एसडीएम जालंधर-1 जै इंदर सिंह भी मौजूद थे।