भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने NHAI को चेतावनी दी थी कि यदि शनिवार तक देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा के पुराने रेट्स लागू नही हुए तो रविवार को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा। पंजाब में सबसे महंगा लाडोवल टोल ही है जिसके पिछले साल में 3 बार दरों में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण जनता में रोष भी है।भारतीय किसन मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि यदि शनिवार तक रेट्स कम नहीं किए गए तो मुकम्मल धरना जिसकी चेतावनी NHAI को सोशल मीडिया पर इन नेताओं द्वारा दी गई थी, टोल प्लाजा पर लगाया जाएगा और लोगों के वाहन मुफ्त निकलवाए जाएंगे।







