

जालंधर : जालंधर में घर में स्टोर किए पटाखों को अचानक आग लग गई जिससे दुकान में पड़े पटाखों के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, पटाखों के कारण आग आसपास भी फैल गई। घटना जालंधर के किशनपुरा इलाके की तेल वाली गली की बताई जा रही है जहां कालू नामक दुकानदार ने दुकान में पटाखे रखे थे जो शार्क सर्किट होने से दुकान में आग लगी ओर आग लगने से सारे पटाखे भी फट गए। जो पटाखों से आसपास के घरों में भी आग फैल गई। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच आग पर क़ाबू डाल रही है।









