जालंधर : जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गुरप्रीत सिंह (रिटा.) ने बताया कि निदेशक रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब के निर्देश पर 11 से 22 नवंबर तक जीवन प्रमाणपत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सेना के पेंशनरो को ‘स्पर्श’ प्रणाली के माध्यम से पेंशन मिलती है और सभी पेंशनरो को नवंबर माह में स्पर्श पर अपना लाइव सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है ताकि उनकी पेंशन जारी रहे।उन्होंने आगे बताया कि पूर्व सैनिक, उनकी विधवाओ और आश्रित पेंशनर नवंबर 2024 के महीने में हाज़री लगाना आवश्यक है जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए उनकी सुविधा के लिए स्थानीय शास्त्री मार्किट स्थित जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय में 11 से 22 नवंबर 2024 तक (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को आर्मी पेंशन पी.ओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, जिसमें पेंशन आ रही हो, साथ ही अपना मोबाइल, जिसमें पेंशन का मैसेज आता हो, आदि दस्तावेज लेकर आने की अपील की गई ।