जालंधर ( एस के वर्मा ): नगर निगम के कच्चे सफाई कर्मचारियों ने पीएपी चौक पर बड़े भारी संख्या में प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है कच्चे सफाई कर्मचारियो ने धरना लगाकर हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया है। हमारे चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए चंदन ग्रेवाल ने बताया कि यह धरना कुछ मांगों को लेकर लगाया जा गया है। उनकी मांग है कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए इसके साथ ही ठेके पर भर्ती करनी बंद की जाए। इसके अलावा फायर ब्रिगेड कर्मियों की भी कुछ मांगे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार से समय मांग रहे है। लेकिन सरकार उन्हें समय नहीं दे रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौक जाम होने से लोगों को आ रही परेशानी की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है।आप को बता दे कि पुलिस प्रशासन को भारी जाम को चलाने के लिए रूट सभी चेज कर दिये गए हैं और लोगो को बहुत भारी दिक्कत का सामना पढ़ रहा है इस मौके पर कच्चे मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ काफी रोष प्रक्रिया कई लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार जो अच्छा काम करती है उन्हें प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित कर रही है और अब की सरकार ने कच्चे मुलाजिमों को पता भी नहीं कर रही और काफी परेशानी दे रही है







