जालंधर : पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डी.जी.पी.) गौरव यादव के नशा और जुर्म विरुद्ध ज़ीरो- टालरैंस की नीति अपनाने के आदेशों की पालना करते डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ( डी.आई.जी.) जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने शनिवार को अपनी रेंज के सभी अधिकारियों को नशा तस्करों और अपराधियों के साथ सख़्ती के साथ निपटने के आदेश दिए।डी.आई.जी. अपराधों की जांच सम्बन्धित पैंडैंसी, जुर्म की रोज़ाना की निगरानी, रोज़ के कामकाज, आम पैंडैंसी और कानून सिस्टम की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जालंधर देहाती, कपूरथला और होश्यारपुर सहित जिलें के एस.एस.पीज, एस.पीज, डी.एस.पीज और एस.एच.ओज के साथ मीटिंग कर रहे थे।डी.आई.जी. हरमनबीर सिंह गिल ने अधिकारियों को अनसुलझे मामलों के बैकलाग को कलियर करने और लम्बित पड़ताल को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बित पड़ीं शिकायतों का निपटारा माननीय हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार समयबद्ध ढंग से करने के लिए कहा।उन्होंने अधिकारियों को सभी भगौड़े अपराधियों और घृणित अपराधों में शामिल मुलजिमों को काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश भी दिए। उन्होंने एस.एस.पीज को ऐसीं अपराध वाले स्थानों का व्यक्तिगत तौर पर दौरा करने के आदेश दिए, जहाँ धार्मिक भावनाएं शामिल है ताकि स्थिति के साथ नरमी के साथ निपटा से जा सके।डी.आई.जी. ने अधिकारियों को कहा कि स्पलाई चेन तोड़ने के लिए बड़े तस्करों की शनाखत करके उन ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए। उन्होंनें ड्रग स्पलायरों द्वारा ग़ैर- कानूनी तौर पर बनाई जायदाद को ज़ब्त करने के लिए एन.डी.पी.एस.की धारा एफ की अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने एस.एस.पीज को स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल होने वाले या नशा तस्करों के साथ मिलीभगुत वाले किसी भी पुलिस मुलाज़ीम को बख्शा नहीं जाना चाहिए।डी.आई.जी. हरमनबीर सिंह गिल ने सभी एस.एस.पीज., गज़टिड अधिकारियों और एस.एच.ओज को डी.जी.पी. पंजाब के आदेशों की पालना करने और लोगों की शिकायतें के निपटारे के लिए सभी कामकाजी दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने सम्बन्धित दफ़्तरों में मौजूद रहने के आदेश दिए।उन्होंने सभी एस.एच.ओज को लोगों के साथ जुड़ने और उनके लिए पहुंचयोग्य बनने के साथ-साथ नागरिक समर्थकीय पुलिसिंग यकीनी बनाने के लिए कहा। साथ ही यह भी यकीनी बनाया जाए कि किसी भी समाज विरोधी अनसर को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने एस.एच.ओज को सुबह 8 बजे अपने- अपने थाने पहुँचने और अपने थानो में तैनात पुलिस फोर्स की सुबह की ब्रीफिंग यकीनी बनाने के आदेश भी दिए। इस दौरान तबादला नीति सम्बन्धित डी.जी.पी. पंजाब के स्थाई आदेशों की पालना करते हुए जालंधर रेंज में सहायक सब इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैक के 500 से अधिक पुलिस मुलाजिमों का फेरबदल किया। जालंधर देहाती में कम से- कम 106, होश्यारपुर में 233 और कपूरथला जिले में 180 पुलिस मुलाजिमों के तबादले किए गए है।
डी.आई.जी.जालंधर रेंज हरमनबीर गिल ने अधिकारियों को नशा तस्करों, कानून तोड़ने वालों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश
previous post