जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि 15 दिवसीय आयुष्मान भव अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 55 कैंपो के दौरान कुल 2814 आयुमान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) आईडी बनाई गई ।जिले में लगाये गए कैंपो का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अभियान के दौरान जिले भर में कुल 147 कैंप लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आभा आईडी 5 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को अस्पतालों और क्लीनिकों और अन्य लोगों के साथ डिजिटल रूप से साझा करने में मदद करेगी और इस प्रकार डॉक्टरों के पास जाते समय पर्ची ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।उन्होंने कहा कि आभा आई.डी. यह डिजिटल खाते में आजीवन स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाए रखने की सुविधा प्रदान करेगा।डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का अब ई-केवाईसी से आयुष्मान भारत के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड भी बना सकेंगे क्योंकि उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग अब आयुष्मान ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना कार्ड बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को अभियान के तहत ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाएं आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन कैंपो के दौरान गैर-संचारी रोगों, टीकाकरण, टीबी आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के इलावा अंगदान का संकल्प भी दिलाया जाएगा और खूनदान कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।