जालंधर ( एम के शर्मा ): भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा जालंधर लोक सभा के होने वाले उप-चुनाव में पार्टी के चुनाव संबंधी होने वाले कार्यों की देखरेख तथा उन्हें सुचारू से किर्यान्वित लारने के लिए जालंधर लोकसभा के अधीन आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के लिए पार्टी के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने तथा चुनावी कार्यों की देखरेख हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं। गुप्ता ने कहा कि जालंधर उत्तरी विधानसभा के प्रभारी पद पर अरुणेश शाकर, जालंधर केंद्रीय विधानसभा के प्रभारी पद पर तीक्षण सूद, जालंधर पश्चिमी विधानसभा के प्रभारी पद पर अरविंद खन्ना, जालंधर कैंट विधानसभा के प्रभारी पद पर जगदीप सिंह नकई तथा प्रेम मित्तल, फिल्लौर विधानसभा के प्रभारी पद पर बलबीर सिंह सिद्दू, आदमपुर विधानसभा के प्रभारी पद पर परमिंदर सिंह बराड़ तथा दलबीर सिंह वेरका, करतारपुर विधानसभा के प्रभारी पद पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी तथा बलविंदर सिंह लाडी, नकोदर विधानसभा के प्रभारी पद पर अमरपाल सिंह बोनी तथा शाहकोट विधानसभा के प्रभारी पद पर मनप्रीत सिंह बादल को नियुक्त किया गया है। जीवन गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त सभी नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठन के कार्यों व विचारधारा से भली-भांति परिचित हैं। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा संगठन के प्रति इन सभी की सेवाओं को देखते हुए इन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह सभी अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे और भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव मैदान में उतारे गए प्रत्याक्षी की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर उसे विजयी बना कर जहाँ केंद्र में जालंधर से भाजपा का नेतृत्व करने का मौका देंगें वहीं केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार के भी हाथ मज़बूत करेंगें।