जालंधर : थाना न : 6 की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों और चोरी का सामान ख़रीदने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्जे से दो चोरी के मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा और चोरी किया दोपहिया वाहन का समान बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान मैंबरौ चौक के पास मौजूद थे।उन्हें गुप्त सूचना मिली की भूपिंदर, बरिंदर और भूपिंदर चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसे बेचने के लिए रविदास से माडल टाउन की तरफ आ रहे है, जिन्हें दबोच कर उनके क़ब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दोपहिया वाहनों को चोरी करने के बाद सोढल के पास विनोद कुमार जैसवाल और गुड्डू मिश्रा कबाड़िया को बेच देते थे।थाना न :6 की पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्जे से दो स्कूटी की कटी हुई वोडी, कटी हुई मोटरसाइकिल की चासी, एक कटर और छह लाख 20 हज़ार रुपए भारतीय करेंसी बरामद की है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ़ राजा निवासी ईश्वर कॉलोनी, वीरेंद्र शर्मा उर्फ पाटा निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, भूपिंदर सिंह उर्फ बबलू निवासी पंजाबी बाग, विनोद कुमार जैसवाल निवासी भारत नगर गुरुनानक पुरा और गुड्डू मिश्रा निवासी सोढल मगर के रूप में हुई है।