जालंधर : वोटरों को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में जिला स्तरीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने कहा कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए रजिस्टर्ड युवा वोटरों को फोटो वाले वोटर पहचान पत्र दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि वोटर दिवस के अवसर पर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान कालेज के विद्यार्थियों में लोकतंत्र में वोटरों की भागीदारी एवं चुनावी गतिविधियों आदि को लेकर निबंध लेखन, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग, भाषण, रंगोली मेकिंग, नाटक आदि मुकाबले आयोजित किए जाएगे। इनमें पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी (सकैंडरी) को स्कूलों के छात्रों के में निबंध लेखन मुकाबले आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है, जिसके विजेताओं को जिला स्तरीय समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस के अलावा जिले भर के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ स्तर पर भी मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।उन्होंने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों से अपील की कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए योग्य विद्यार्थियों को वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ इसके उपयोग को प्रोत्साहित करें।जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला गाईडैंस-कम-सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय आयोजन को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि यह समारोह उचित ढंग से मनाया जा सके।