जालंधर: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता विजय मडार ने आगामी नगर-निगम चुनाव के लिए उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 72 से अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अपना आवेदन पत्र कांग्रेस पार्टी के जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी को सौंप दिया।आप को बता दें कि नॉर्थ हल्का के वार्ड नंबर 72 से नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सशक्त दावेदार विजय मडार शांत स्वभाव, गंभीर छवि और मतदाताओं के साथ निरंतर करीबी संपर्क बनाए रखने वाले रही है क्योंकि उनके जीवन में अपने वार्डवासियों की सेवा का अहम स्थान है। उन्होंने अपने साहसिक कदमों से व पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व कांग्रेसी नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के आशीर्वाद के चलते वार्ड में विकास कार्यों काफी लंबे समय से कर रहे हैं विजय मडार नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के नेतृत्व में हल्का वार्ड की सड़कों की दशा सुधारने के साथ सीवरेज, पानी और स्ट्रीट लाइटों की समस्यायों को दुरुस्त करवा चुके हैं। नगर निगम से सबंधित पूरे वार्ड में जब भी कोई समस्या आती है तो विजय मडार मौके पर आकर काम करवाते हैं।विजय मडार अपने वार्ड को अपना परिवार मानते हुए समय-समय पर मैडीकल कैंप और गरीब बच्चों पढ़ाने का प्रयास लगातार जारी रखे हुए है। यही बस नहीं उनके नाम ऐसी कई बड़ी कामयाबियां दर्ज हैं। उन्होंने वार्ड के लोगों के बीच अपनेपन की एक खास जगह बना ली है। अगर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है तो उनकी जीत निश्चित है।







