जालंधर : पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के सहयोग से वार्ड नंबर 72 में लगातार वार्ड में विकास कार्य करवाए गए है और करवाए भी जा रहे हैं।यह बात वार्ड नंबर 72 के कांग्रेस नेता व नगर निगम चुनाव के मजबूत दावेदार विजय मडार ने द ट्राइडेंट न्यूज के साथ एक विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वार्ड में जनता के रुके हुए कामों को बिना भेदभाव करवाया है और आगे भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड में लगातार बुनियादी सुविधाएँ सड़क, बिजली, पानी, सफाई और सीवरेज प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से शहर में कांग्रेस पार्टी का मेयर बन जाने के बाद वार्डस्तर पर लंबित सभी विकास कार्य तेजी से पूरे करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए वार्ड 72 का विकास एक निरंतर चलने वाला महायज्ञ है। विजय मडार ने महानगर के सभी विशेषकर वार्ड 72 के सभी मतदाताओं से विकास के लिए आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सहयोग देने का आह्वान किया है।







