जालंधर : श्री रामनवमी उत्सव के उपलक्ष में रूद्र सेना संगठन के साथ मिलकर श्री पवन पुत्र सेवादल द्वारा 10 दिवसीय कार्यक्रम जालंधर के खिंगरा गेट सहगल मोहल्ला के प्रांगण मे कार्यकम का आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम 7 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को शोभायात्रा में शामिल होगे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दल के प्रमुख परमजीत राजू ने बताया कि 10 दिनों के इस कार्यक्रम में श्री हनुमान जी के स्वरूप तैयार किए जाते हैं उनकी पूजा अर्चना की जाती है इस आयोजन के दौरान स्वरूप रहने वाले नौजवान पूरी पवित्रता से पंडाल में ही रहकर भगवान श्री राम जी का गुणगान करते हैं और श्रद्धा भक्ति से 10 दोनों का उपवास करते हैं आज के युग में जहां नौजवानों को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है ऐसे धार्मिक आयोजनों से पूरे समाज में एक संदेश जाता है कि आज का नौजवान अगर सही दिशा में चल पड़े तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूद्र सेना संगठन द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है संगठन के अध्यक्ष दयाल वर्मा ने नौजवानों के की बहुत सराहना की और कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा सहयोग करना चाहिए जिसे नौजवानों को और ज्यादा हिम्मत मिले रुद्र सेना संगठन द्वारा श्री राम रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित शोभायात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है और इस बार भी श्री हनुमान जी के स्वरूपों के साथ शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाया जाएगा ढोल नगाड़ों के साथ शहर में शोभायात्रा निकली जाएगी इलाके में इस कार्यक्रम लेकर बहुत ही खुशी की लहर है और इलाके की माताएं बहनें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं और संगठन को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं रूद्र सेना संगठन द्वारा विजय चोपड़ा जी को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बताई गई श्री विजय चोपड़ा जी द्वारा नौजवानों को आशीर्वाद दिया गया और कहा कि हमें नौजवान इस प्रकार से समर्पण भाव से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे तो आने वाले समय में यह बहुत शुभ संकेत है इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष दयाल वर्मा, मोहित शर्मा, दिनेश कुमार, करण, विशाल, शेखर,गुरकीरत सिंह, एस्ट्रोलॉजर आशु मल्होत्रा, संदीप वर्मा, परमजीत राजू, अनिल कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, आर्य राणा, आदित्य कुमार, अभी शर्मा, ध्रुव शर्मा व समीर उपस्थित हुए