जालंधर : अटारी बाजार के दुकादारो की तरफ से पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी को पंजाब कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर उन को हार्दिक बधाई देने अटारी बाजार से रोहित बाहरी अपने सदस्य सहित पहुंचे इस मौक पर रोहित बाहरी ने कांग्रेस हाईकमान का हार्दिक धन्यवाद किया रोहित बाहरी ने बताया कि अवतार हेनरी पूरे देशभर में माने जाने वाले एक वरिष्ठ नेता है और यह किसी भी तरह कोई भी व्यक्ति उनके दरबार पर काम करवाने के लिए जाते हैं तो यह पूरे ईमानदारी से लोगों के काम जल्द ही करवा देते हैं इसी तरह उनके बेटे विधायक जुनियर अवतार हेनरी बाबा भी अपने पिता जैसे ही लोगों की हर समस्या का हल जल्दी करवा देते हैं अगर विधायक बाबा हेनरी अपने शहर से बाहर भी चले जाते हैं या कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में चंडीगढ़ भी चले जाते हैं तो लोग इनके पिता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता से अपना काम करवा लेते हैं इस मौके पर सौरभ कुमार, सर्व कुमार, राकेश शर्मा, नितिन कोहली, चेतन महिंद्रु, कृष बाहरी उपस्थित रहे







