

जालंधर : महानगर में एक ओर पुलिस सुबह ही ऑनलाइन चालान काटने में व्यस्थ हो जाती है, लेकिन दूसरी ओर बेखौफ लुटेरे दिन दहाड़े ही घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हैरानी की बात यह है कि थाने के पास ही लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है। ताजा मामला बबरीक चौक के पास से सामने आया है, जहां थाने के कुछ मीटर दूरी पर बाइक सवार लुटेरे एक्टिवा सवार व्यापारी की चेन छीनकर फरार हो गए।मामले की जानकारी देते हुए वडाला चौक के पास बॉम्बे नगर के रहने वाले विनय मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे बबरीक चौक के पास प्लसर बाइक सवार 2 युवक उसके पीछे से आए और उन्होंने गले से चेन खींचकर ले गए। इस दौरान जब उसने चेन बचाने की कोशिश की तो उसके एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद वह पलटियां खाकर सड़क पर गिर गया।घटना की शिकायत थाना 5 की पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि उसी दौरान लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने उसे उठाया। पीड़ित ने कहा कि गनीमत यह रही कि घटना में उसके सिर पर कोई चोट नहीं आई है या कोई गाड़ी उसके ऊपर से नहीं गुजर गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।वहीं जांच एएसआई अधिकारी ने बताया कि सुबह उन्हें विनय मल्होत्रा ने बताया कि उसकी बस्तीगुजा फुटवेयर का दफ्तर है और वह एक्टिवा पर वहां जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वहीं एसएचओ ने बताया कि विनय मल्हौत्रा अपने दफ्तर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरे उसकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
