जालंधरः शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए बताया कि थाना डिवीडन बस्ती बावा खेल की पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। उनके कब्जे से एक स्कूटर, मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। दोनों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी गांव धवनके निशान थाना सदर कपूरथला और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना वासी गांव धवनके जगीर थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है। गुरप्रीत के खिलाफ एक केस चल रहा है, जबकि मनप्रीत के खिलाफ 5 केस पहले से है।







