लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है आप को बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ‘महिला न्याय गारंटी’ योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये, सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं को छात्रावास की सुविधा देने का वादा किया। इस मौके पर जिला शहरी महिला प्रधान कंचन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आज ‘नारी न्याय गारंटी’ का ऐलान कर रही है। इसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है।”महिला हमारे देश की आधी आबादी है लेकिन उन्हें पिछले कुछ सालों में कुछ नहीं मिला। काम सिर्फ इतना हुआ है कि उनके नाम पर राजनीति और उनसे वोट लेना। कांग्रेस ‘नारी न्याय गारंटी’ का घोषणा करती है। इसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है।
इसी के साथ ही “नारी न्याय गारंटी के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर और कर रही है-
पहला, महालक्ष्मी गारंटी– इसके तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
दूसरा, आधी आबादी पूरा हक – इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली आधी नई भर्तियों पर महिलाओं का अधिकार होगा।
“तीसरा, शक्ति का सम्मान– इसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा।
चौथा, अधिकार मैत्री – इसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी मदद के लिए हर पंचायत में एक पैरालीगल की नियुक्ति की जाएगी।
पांचवां, सावित्रीबाई फुले छात्रावास – भारत सरकार जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक छात्रावास का निर्माण करेगी। देशभर में इन हॉस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी।”