

जालंधर : श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ स्थान वैष्णों देवी मन्दिर खिंगरा गेट में किया गया जानकारी देते हुए श्री लाडली दास जी ने बताया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है आप को बात दे कि यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 02 से 09 नवम्बर 2025 से दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है आप सभी अपने परिवार सदस्यों सहित आकर प्रभु श्री राधे कृष्णा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे समाज सेवक शिवाय शर्मा ने बताया है श्रीमद् भागवत कथा सनातन धर्म का एक अत्यंत प्रतिष्ठित और आध्यात्मिक ग्रंथ है, जिसे श्रीमद्भागवत महापुराण के नाम से भी जाना जाता है। यह अठारह पुराणों में से एक है, जिसकी रचना महर्षि वेदव्यास ने की थी। भागवत कथा सुनने या पढ़ने से हृदय और मन में भगवान के प्रति अटूट भक्ति उत्पन्न होती है। यह भक्ति मन से मोह, शोक (दुःख) और भय का नाश करती है, जिससे व्यक्ति परम शांति और आनंद का अनुभव करता है।
