जालन्धर ( एस के वर्मा ): साहिल सेठी जनरल सेक्टरी ने आज पूर्व विधायक राजिंद्र बेरी के निवास स्थान पर जाकर उन्हें जिला प्रधान बनाने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी व साहिल सेठी ने कहा कि उनके प्रधान बने पूरे जालन्धर शहर के कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर है और उनके प्रधान बने पर संगठन मजबूत होगी और आने वाले चुनाव नगर निगम में फिर से कांग्रेस पार्टी अपने पार्षद को जिता कर फिर अपनी कांग्रेस सरकार बनाएगी







