जालन्धर ( एस के वर्मा ): शहर के महानगर में मजूदा सरकार आम आदमी पार्टी के विधायकों यह हाल है कि सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा ने कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं व पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था।इस प्रोग्राम के दौरान ऐसा हुआ की जो शहर में चर्चा का विषय बन गया।आप को बात दे कि जीते हुए विधायक रमन अरोड़ा ज्वाइनिंग के समय खुद माइक पकड़कर सभी नेताओं के नाम बोल रहे थे। तभी कैंट हलके के हारे हुए इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढी के साथ उनका विवाद हो गया। दरअसल हारे हुए विधायक सोढी भी माइक पर कुछ बोलना चाहते थे लेकिन माइक रमन अरोड़ा के हाथ में होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे। ऐसे में गुस्से में आकर हारे हुए विधायक सोढी ने रमन से जबरदस्ती माइक छीन लिया जिसको लेकर दोनों के बीच खींचातानी भी हो गई। उसके बाद दोनों तरफ से उनके अपने प्रोग्राम में बहसबाजी का माहौल बन गया।इस कार्यक्रम में पार्टी के मजूदा स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के होने के कारण माहौल ठंडा पड़ गया।।मजूदा वर्करों ने बता रहे हैं कि कुछ समय से रमन अरोडा और सुरिदर सिंह सोढी के बीच काफी समय से माहौल ठीक नहीं चल आप में विधायकों और हलका इंचार्जों के बीच खींचातानी का माहौल शुरू हो चुका है अब देखना है कि पार्टी अपने हारे व जीते हुए विधायक व पार्टी वर्करों को कैसे रखती हैं