जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरी विधानसभा के बाबा सोढल चौंक में कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में क्षेत्र के विधायक जूनियर हैनरी के नेतृत्व में हुई। इस रैली में हजारो कांग्रेस वर्कर और लोग शामिल हुए। हैनरी ने कहा आज के कार्यक्रम में लोगो की जुटी भीड़ ने यह साबित कर दिया की कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी भारी बहुमत से जीतेंगे। हैनरी अपने संबोदन में अकाली भाजपा पर जम कर बरसे उन्होंने कहा इस अकाली भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान हज़ारो नौजवान नशे का शिकार हुए इनके नेताओं ने चंद वोटो की खातिर भोलेभाले नोजवानो को नशे में धकेल दिया। रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने कानून व्यवस्था को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने अवैध माइनिंग और महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने को लेकर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब की हालत बदहाल है. कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कानून का मखौल उड़ाने वालों के आगे ‘आप’ के कर्ताधर्ता बेबस और लाचार नजर आते हैं। अंत चन्नी ने जनता को यह यकीन दिलाया की अगर जनता ने मुझे जीत का आशीर्वाद दिया तो मैं जालंधर शहर की नुहार बदल दूंगा। इस मोके पर युवा कांग्रेसी नेता बंटी अरोड़ा,हैप्पी सागर,प्रदीप शर्मा,सुमित गुलाटी,रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,जसवंत,बब्बू राम,सुदेश पाठक,सुरिंदर शर्मा,सुरिंदर सिंह बिट्टू,दीपक अरोड़ा,लाड्डी अरोड़ा,अमित अरोड़ा,भूषण भोला,जय एस भोला,लाड्डी,सोनू अग्रवाल,राजू छाबड़ा,कुलदीप बत्रा,विक्की दत्ता,लखविंदर सिंह सोढ़ी,हरीश शर्मा,राजन कश्यप,बोब्बी शर्मा,सरदार रंजीत सिंह,कश्मीर सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।