जालंधर ( एस के वर्मा ): डीएवी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। इस मौके अमर उजाला अखबार के चीफ रिपोर्टर, जालंधर डा. सुरिंदर पॉल विशेष रूप से पहुंचे। विभाग के कोआर्डिनेटर (एचओडी) रमा शंकर एवं जतिंदर सिंह रावत, अरविंदर सिंह और कविता ठाकुर ने डा. सुरिंदर पॉल का स्वागत किया। सुरिंदर पॉल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को एक वास्तविक लोकतंत्र बनाने के लिए फील्ड पत्रकारों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया की चुनौतियों से भी अवगत कराया और बच्चों को साफ़ सुथरी और सच्ची पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। डा. सुरिंदर पॉल ने फेक समाचार के बारे में भी चिंता महसूस की, क्योंकि यह समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने विद्यार्थियों को खोजी पत्रकारिता के गुर भी सिखाए। इस अवसर पर विभाग द्वारा तैयार मासिक समाचार पत्र “जेएमसी न्यूज” का विमोचन भी किया गया। अंत में अरविंदर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर ने डा. सुरिंदर पॉल का धन्यवाद किया। इस मौके विभाग के समूह स्टाफ मेंबर व विद्यार्थी मौजूद थे।