जहाँ जागरण होता है वहा मातारानी साक्षात् रूप से आशीर्वाद देती है : टीटू ठाकुर

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

जालंधर : यूथ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 35 वा वार्षिक मां भगवती जागरण करवाया गया इस मां भगवती जागरण के मुख्य यजमान मन्नत,मीनाक्षी,पूजा,टीटू ठाकुर,निशा,साहिल के परिवार सदस्यों की तरफ से श्री वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी रामप्रसाद मिश्रा ने मंत्र उच्चारणा के साथ पूजा कर मां भगवती की ज्योति प्रज्वलित की गईIMG 20250914 WA0029 जिसमे मुख्य अतिथि जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, पार्षद पति सलिल बाहरी, पार्षद विकास तलवाड़, बाला जी सेवक गौरव थापर, द ट्रिडेंट न्यूज एडिटर संदीप वर्मा, संजय नारंग ने महामाई के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। IMG 20250913 WA0290IMG 20250914 WA0031IMG 20250913 WA0289IMG 20250914 WA0037इस मौके पर राजिंदर बेरी, पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद विकास तलवाड़, श्री बालाजी धाम सेवक गौरव थापर, संदीप वर्मा ने समूह संगतो को जागरण की हार्दिक बधाई दी IMG 20250914 WA0021इस मौक में टीटू ठाकुर ने कहा की जहा भी मातारानी का जागरण होता है वहा मातारानी साक्षात् रूप से आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा। IMG 20250914 WA0032आप को बता दें कि विशाल गुप्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हमें ईश्वर की भक्ति के साथ साथ अपने माता पिता की आज्ञा का पालन भी करना चाहिए। सभा के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथियो को मातारानी की चुनरी व एक स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। पंजाब के महशूर महंत केवल खन्ना,गायक कृष्णा खन्ना,गायक हिमांशु खन्ना एंड पार्टी ने माता की भेंटे सुनाकर संगतो को निहाल किया। इस जागरण में संजीव सहगल, प्रेम प्रकाश बिट्टा, अमन गुप्ता, मुकेश चोपड़ा यू एस ए, हैप्पी सहगल,ऋषि कालिया, प्रवीण धीर,गौरव धीर, कर्ण धीर, पारस अरोड़ा,राघव उप्पल, दिनेश उप्पल, बिल्ला महाजन, अमन कपूर,जीवन ज्योति,कुमार चाहत, नवंन सेठी,जीवन ज्योति, दर्शन सिंह नामधारी, सुरिंदर कुमार,धीरज वर्मा,गगन गरोवर ,ब्रजेश नंदा,अमित अरोड़ा व अन्य उपस्थित रहे

Trident News

Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page