जालंधर ( एस के वर्मा ): नए पुलिस कमिश्नर एस. भूपति ने डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, सभी थानाध्यक्ष, थाना प्रभारी व सभी यूनिट के प्रभारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान बढ़ रहे क्राइम को लेकर सीपी ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि नशा विक्रेताओं को किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं किया जानी चाहिए और नशा विक्रेताओं के बारे में जानकारी मिलते ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगोड़े व अपराधी प्रकृति के व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की जाए। लंबित आवेदनों, अनट्रेसेबल प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीपी ने पीसीआर मोटरसाइकिल, जूलो टीमों व थाना पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग दलों को सक्रिय करने को कहा गया। सीपी ने कहा कि हर अधिकारी और हर कर्मचारी का विशेष योगदान होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने डाटा और अपराध से संबंधित सभी फाइलों की जानकारी लेने के बाद आदेश दिया कि हर हाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस हमेशा जनता की उपस्थिति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और शहर के निवासियों से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की गई।