आम आदमी सरकार से नौकरीपेशा से लेकर व्यपारी वर्ग परेशान : अवतार हैनरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ):  लोकसभा उप चुनाव को लेकर उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत ग्रेटर कैलाश में कांग्रेस की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। इस मोके पर हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा पंजाब में जो वादे करके आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में आई थी, वो वादे पूरे नहीं हो रहे हैं जिससे राज्य का नौकरीपेशा और व्यपारी वर्ग परेशान हैं । उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और केजरीवाल के काम करने के तौर-तरीकों ने राज्य को बड़ा नुक्सान पहुंचाया है। हैनरी ने कहा  पंजाब का उद्योग राज्य से बाहर जा रहा है, अगर उद्योग ही राज्य में नहीं रहेंगे तो फिर राज्य के आर्थिक हालात कैसे ठीक रहेंगे।IMG 20230504 193033      हर आए नए दिन  नौकरीपेशा वर्ग  आप सरकार के विरोध में धरने लगा रहा है अभी आज ही जालंधर में 2 से 3 धरने लगे हुए थे, जो आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा  केजरीवाल की पार्टी के साथ समस्या यह है कि इन्हें बेसिक आर्थिक प्रबंधन का अनुभव नहीं है, जो पंजाब की सबसे बड़ी समस्या है। अंत हैनरी ने  जनता से यह अपील की वह इस उप चुनाव में प्रो कर्मजीत कोर चौधरी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं तांकि वह सांसद बनकर उद्योग को नई ऊर्जा देगी।  इस बैठक में पूर्व पार्षद पति प्रीत खालसा,सोनू खालसा,प्राणनाथ भल्ला,पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज, हरभजन सिंह सैनी,टोनी सेठी , रमन नेगी,लवली कालड़ा,टीटू जोशन,राजिंदर मेहता,बिट्टू मेहता,राजू चौहान,अश्वनी चौहान,गोपाल भल्ला,अरुण जैन,गगनदीप सिंह,पिंडु चावला,प्रो नरेश मल्होत्रा,ओमकार सिंह,सौरभ,गुरप्रीत आनंद,रविंदर अग्गरवाल,महिंद्र सिंह,विजय वढेरा,तरलोक सिंह,विजय अरोड़ा,गुरचरण सिंह,नरिंदर सिंह सैनी,चरणजीत सिंह,अमित तनेजा,अश्वनी चौहान,जोगिंदर सिंह,तजिंदर सिंह,रतन लाल,अशोक नागपाल आदि उपस्तिथ थे। 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786