जालंधर ( एस के वर्मा ): शहीद-ए-आजम एस.भगत सिंह की 115वीं जयंती 28 सितंबर को समर्पित जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले के स्कूलों में शहीद-ए-आजम के जीवन और विचारों से संबंधित पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करने के अलावा स्कूलो में सुबह की सभा दौरान रोज़ाना स.भगत सिंह जी के आदर्शों से संबंधित विचारों को विद्यार्थियों के साथ साँझा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में शहीद-ए-आजम के जीवन और संघर्ष से भी लोगों को अवगत करवाएगा ताकि महान शहीद को उचित श्रद्धांजलि दी जा सके। जसप्रीत सिंह ने कहा कि शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह जी को समर्पित विशेष खेल प्रतियोगिताएं 28 सितंबर को स्पोर्ट्स और यूथ क्लब के द्वारा करवाए जाएगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आवासीय समितियों के तालमेल से स.भगत सिंह जी को समर्पित विशेष कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ के नेतृत्व में शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह जी की जयंती पर समर्पित कार्यक्रमों के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में भी भाग लिया।