जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदाते अब आम बात हो गई है। बेखौफ लुटेरे अब अखबार के हॉकरों को भी निशाना बनाने लगे है। ऐसा ही एक मामला आज सुबह बस स्टैंड चौंकी स्थित एक हॉकर के साथ लूट की कोशिश का सामने आया है। जहां बाइक सवार लुटेरे ने सुबह अखबार हॉकर से छीना-झपटी करने की कोशिश की। लुटेरे ने उन्हें बंदूक दिखा कर गोली मारने की धमकी भी दी। उसी दौरान अखबार हॉकर का एक साथी वहां मौके पर पहुंचा। फिर उसकी मदद से उन्होंने लुटेरों से उसकी बंदूक छीन ली। मगर मौका मिलते ही बाइक सवार सवार लुटेरा वहां से भाग निकले। इस मामले की जानकारी भार्गव कैंप का रहने पीड़ित ने बस स्टैंड स्थित चौंकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए हॉकर ने बताया कि अखबार बेचने का काम करता हैं। आज सुबह 6.30 बजे अपनी एक्टिवा में बैठकर काम पर जा रहे हैं। उसी दौरान एक बाइक सवार पर लड़के ने आकर उनकी गर्दन पर कोई चीज रखकर मोबाइल, पैसे छीनने की कोशिश की। इस दौरान लुटेेरे ने मुझे गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के दौरान दूसरे व्यक्ति मौके पर आ गया और उसने लुटेरे से बंदूक छीन ली। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।







