जालंधर : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जनसुरक्षा अभियान के तहत झंडू सिंघा शाखा और करतारपुर शाखा (आरबीओ-3 जालंधर) द्वारा ग्राम मदारा में जनसुरक्षा मेगा संतृप्ति शिविर आयोजित किया गया। उप महाप्रबंधक श्री विश्वनाथ यादव ने कार्यक्रम स्थल की शोभा बढ़ाई, जिसमें लगभग 100 लोगों का जमावड़ा था, उनकी उपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधिका आरबीओ-3 श्रीमती अनुपमा शर्मा ने भी इसमें हिस्सा लिया।
दोनों अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और सरकार के जनसुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी दिया और मशवरे भी प्राप्त किए।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जनता को शिक्षित करने और अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समूहन टीम, शाखा कर्मचारी और CSP संचालक ने लोगों को विस्तार में इस बारे में बताया ।
लोगों ने इस प्रयास को बहुत सराहा और बैंक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।







