जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से आज सैकड़ों कार्यकर्ता डी.सी कम्प्लेक्स में पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के नाभा में खाटू श्याम जी की निशान यात्रा में महिलाओं पर फेंके गए तेजाब रूपी एसिड अटैक को लेकर डी.सी साहब को मांग पत्र देने पहुंचे।इस अवसर पर जोरदार नारेबाजी पंजाब सरकार के खिलाफ करते हुए भगवंत मान मुरादाबाद पंजाब सरकार मुरादाबाद,देश के गद्दारों को जूते मारो सालो को, जो हम से टकराएंगा चूर चूर हो जाएगा के नारों से डी सी कम्प्लेक्स गुंज उठा।इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा पंजाब बार्डर स्टेट है यहां पर सभी धर्मों के लोग रहते हैं लेकिन यू पी से कुछ असामाजिक तत्व योगी जी के डर से पंजाब में आकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं जो पंजाब के लोग सहन नहीं करेंगे।शर्मा ने कहा हमारे हिंदुओं की आस्था के प्रतीक खाटू श्याम बाबा जी की निशान यात्रा पर मुस्लिम मुहम्मद इमरान की और से बच्चों द्वारा तेजाब रूपी एसिड से अटैक कराना सरासर ग़लत है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले को सख्त से सख्त कार्रवाई ताकि आगे से कोई हिंदोस्तान में रहकर हिनदोस्तान के देवी-देवताओं और इष्ट देवताओं के कार्य में विध्न डालने की जरूरत ना कर सके।शर्मा ने कहा डी जी पी गौरव यादव से मांग कि समय रहते ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि पंजाब का माहौल खराब ना हो सके तथा नाभा की घटना यह संदेश दे रही है कि मोहम्मद इमरान जैसे लोग विदेशी ताकतों के इशारे पर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं इस की भी गहराई से जांच होनी चाहिए कि नाभा घटना के पीछे किन किन विदेशी ताकतों का हाथ है।इस अवसर पर गुरप्रीत विक्की, डाक्टर वनित शर्मा, यश पहलवान, शिव शर्मा, शिव कुमार दुग्गल, राजिंदर शर्मा, मनी शर्मा, राजीव तिवारी, संदीप तोमर, मोहित शर्मा,मोनू शर्मा, हरजिंदर सिंह बाऊ, नरेश विज, डाक्टर वनियाल, धर्मपाल आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।