जालन्धर ( एम के शर्मा ): समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन समिति के कार्यलय में आयोजित किया गया जिसमें 30 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक जोगिन्द्र पाल शर्मा ने पहुँच कर समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो कार्य सरकारों को करने चाहिए वो ऐसी समाज भलाई सोसाईटिया कर रही है समिति के प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने आए हुए मुख्य अतिथि को माता की चुनरी डाल कर सम्मानित किया उन्होने ने अपने सभी दानी सज्जनों का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे दानी सज्जनों के सहयोग से समिति यह कार्य करने में सफल हो रही है इस मौके पर एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी के लिए कुछ जरूरत का समान भी दिया गया इस मौके डा. प्रवीण, रतन लाल हीरा, यश पाल सफरी, कुन्दन, माही, जीवन, राज रानी, साहिल तथा अन्य सदस्य भी मौजूद थे







