जालंधर ( एस के वर्मा ): जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव समिति की तरफ से लाल बाजार जालंधर में गणपति महोत्सव बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।आज आरती उपरांत हरि नाम संकीर्तन किया गया सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी । इस मौके पर नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा पहुंचे इस मौके पर उन के साथ मार्किट के प्रधान जज,कॉग्रेस नेता गोरा,कांग्रेस नेता गौरव भंडारी,कांग्रेस नेता दिनेश भंडारी,बंटू शर्मा,पी ए जीत मजूद रहे प्रधान जी ने बताया कि कल दोपहर ठीक 1:00 बजे गणपति जी के विसर्जन के लिए यहां से शोभायात्रा निकलेगी, जो फूलों वाला बाजार, शेखां बाजार, ज्योति चौंक से होते हुए कम्पनी बाग चौंक में संपन्न होगी। उसके वादा भी किया । उपरांत पूरी संगत गणपति महाराज जी तो ब्यास दरिया में विसर्जन के लिए लेकर जाएंगे।इस मौके पर संचालक विजय पवार ने कहा कि भगवान् गणेश जी की पूजा न केवल आपके कार्यो में आ रही अड़चनो को हटाती है बल्कि आपकी हर मनोकामनाओं को पूरा करती है।पुरे विश्व में हिंदू समेत कई धर्मो के लोग, आध्यात्मिक शक्ति के लिए, कार्य सिद्धि के लिए और लाभ प्राप्ति के लिए भगवान गणेश का पूजन धूमधाम से करते है. भगवान गणेश को सभी दुखों का हर्ता, संकट दूर करने वाला, सदबुद्धि देने वाला भी माना जाता है संध्या कॉल आरती मे प्रधान सुभाष पाटिल, प्रधान शंकर, संचालक विजय पवार, उनके साथ दीपक माने, प्रह्लाद नामा प्रमोद, विक्रम, अभी, संजय शिवाजी, संदीप, सचिन, दीवान तथा अन्य मेंबर उपस्थित थे।