जालंधर : नॉर्थ विधानसभा के अंतर्गत आते वार्ड 76 के उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा ने मतदाताओं द्वारा दिए जा रहे समर्थन प्रति उनका आभार जताते हुए कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी ताकत है। लोगों के समर्थन की बदौलत ही वे क्षेत्रवासियों की मुश्किलों को दूर करने तथा वार्ड में विकास कार्य करवाते रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वार्ड की जनता का समर्थन उनकी ताकत को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी व भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है। । अनिल कुमार नीटा ने वार्ड वासियों से विनती करते हुए कहा कि अपने वार्ड के विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाने व सौंदर्गीकरण करवाने हेतु 21 दिसंबर को अपना कीमती वोट कांग्रेस के निशान पर लगाकर उनको सेवा करने का मौके दें। कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा का कहना है कि वार्ड 76 के हर एक नागरिक को सरकारी सुखसुविधा से संपन्न किया जाएगा।