जालंधर : नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 82 से लड़ रहे कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बूटा राम नागरा अपने वार्ड में करवाए विकास कार्यों से लोगों ने उनके पक्ष में एक एक वोट डालने के निर्णय से उनकी जीत अभी से पक्की मानी जा रही है। सोने पर सुहागा उस समय हुआ जब नॉर्थ हल्का पूर्व पार्षद पति प्रीत खालसा ने भी बूटा राम नागरा लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। प्रीत खालसा आने से बूटा राम नागरा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से उनकी जीत पर मोहर लग गई है।