जालंधर : वार्ड-83 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महिला हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज लखविंदर कौर के हौसले उस समय बुलंद हो गए जब प्रत्येक घर से उन्हें मतदाताओं ने जीत का आशीर्वाद दिया। लोगों ने कहा कि उनके पति हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर ने पूरे वार्ड को अपने परिवार की तरह रखा और परिवार की तरह प्यार भी दिया और हर समस्या का समाधान भी किया। इस मौके पर हरमीत सिंह साभा और लखविंदर कौर ने कहा कि वार्ड नंबर 83 को एक बेहतरीन और सभी सुविधाओं से सुसज्जित वार्ड बनाना ही उनका मकसद है।