


जालंधर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के तहत जिला स्तर पर विभिन्न मुकाबले सरकारी मॉडल को-एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर में करवाए गए। इन मुकाबलों में क्विज, स्लोगन, पोस्टर और भाषण मुकाबले शामिल थे।रीजनल ट्रांसपोर्ट दफ्तर के सहयोग से करवाए गए इस समागम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता पैदा करना और उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना था। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) डॉ. गुरिंदरजीत कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) राजीव जोशी के नेतृत्व में करवाए गए इन जिला स्तरीय मुकाबलों के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह, अनुशासन और रचनात्मकता के साथ भाग लिया।इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना बहुत जरूरी है और नौजवानों की भूमिका इस दिशा में सबसे अहम है। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट की लगाने , नशे की हालत में वाहन न चलाने और तेज गति से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रिंसिपल-कम-कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके अनेक कीमत जानें बचाई जा सकती हैं। प्रिंसिपल मनिंदर कौर ने बताया कि आज के भाषण मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लधेवाली की पूनम कुमारी ने पहला, सरकारी हाई स्कूल कोटला सूरजमल के ओंकार सिंह ने दूसरा और स्कूल ऑफ एमिनेंस मकसूदां के अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्विज मुकाबलों के दौरान सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पी.ए.पी. की मन्नत ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुराया की अंकिता ने दूसरा और सरकारी हाई स्कूल तलवंडी भरो की गुरमीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोगज्जा के लविश ने पहला, स्कूल ऑफ एमिनेंस आदमपुर के आशीष गिरी ने दूसरा और स्कूल ऑफ एमिनेंस भारगो कैंप के अवनीश ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह स्लोगन लिखने के मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल मानको के मनजोत विर्दी ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिनप पालके के गुरकमल ने दूसरा और स्कूल ऑफ एमिनेंस भार्गो कैंप की पूर्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया।मुकाबलों के अंत में उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, प्रिंसिपल मनिंदर कौर, कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार, सहायक कोऑर्डिनेटर नरिंदर भगत और हरजीत कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

