


जालंधर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को जालंधर दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के दौरे से पहले शहर के एक नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट स्थित कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई। राहत की बात यह रही कि आज स्कूलों में छुट्टी होने के कारण स्कूल परिसर पहले से ही खाली था।स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंच गई और स्कूल की इमारत की गहनता से जांच शुरू कर दी। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैंगौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब और चंडीगढ़ में भी कई इमारतों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि अब तक की जांच में किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस इस मामले को भी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।

